Tamatar Pyaj Chutney Recipe : आज आपके लिए एक बहुत आसान सी रेसिपी लेकर आए हैं जो मिनटों में बनकर तैयार होती है और खाने में बहुत ही मजेदार होती है। टमाटर प्याज की चटनी हर घर में बनाई जाती है और शौक से खाई जाती है। अक्सर देखा गया है कि कभी-कभी घर में सब्जियां खत्म हो जाती है और हम परेशान हो जाते हैं कि अब क्या बनाएं। इस तरीके के सिचुएशन में यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है जो खाने में भी मजेदार है और बनाने में भी बहुत आसान है।
कभी अचानक से घर पर मेहमान आ जाए और खाने में आपको कुछ चटपटा तीखा व्यंजन ऐड करना हो उसके लिए भी टमाटर प्याज की चटनी बहुत ही अच्छा ऑप्शन होता है। टमाटर प्याज की चटनी हर किसी पराठे के साथ खाया जाता है।
तो चलिए आज एक मसालेदार टमाटर प्याज की चटनी बनाकर तैयार करते हैं।



